हथियार बंद बदमाशों से मारपीट कराने के आरोप मे कामां विधायक जाहिदा खान सहित अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
नेता ने चार नामजद तथा अन्यो के खिलाफ कराया मामला दर्ज,
- रास्ते मे रोक लूटपाट करने तथा जान से मारने के प्रयास की बताया,
- स्थानीय विधायक जाहिदा के कहने पर उसके गुर्गों के द्वारा हमला करना बताया
- खुद तथा परिवार पर कुछ अनहोनी होने पर विधायक को जिम्मेदार होना बताया,
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पहाड़ी थाने के गांव जोधपुर निवासी अकबर के साथ सोमवार को हथियार बंद बदमाशो ने मारपीट कर घायल कर दिया था। रिर्पोट मे आरोपीयो को नामजद करते हुए योजना मे कामां विधायक के शामिल होने का आरोप लगाया है।पुलिस के अनुसार पहाड़ी थाने के गांव जोधपुर निवासी अकबर पुत्र सिरदार ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की सुवह अन्य दिनो की तरह जुरहेरा बोर्डर पर बाइक से किसान धरने पर जा रहा था। सहसन की बडी नहर पर पहले से तैयार खडे तिलकपुरी निवासी साहबु ,सल्लू पुत्र लल्लू,अमजद पुत्र अली मोहम्मद अन्य चार साथियो के साथ हाथो मे बंन्दूक कुल्हाडी हथिायर लेकर खडे थे। हमला बोल दिया। जिसकी जेब मे रखे पांच हजार रूपये हाथ घडी छीन ली।वहॉ मोके पर पहुचे लोगो ने बचाया। रिर्पोट मेें आरोप लगाया है की ३१ जनवरी को ६-७ बजे कामां विधायक जाहिदा खा ने इनको कामा बुलाकर योजना बनाकर इस बुरे काम को अंजाम दिलाया है