कोंग्रेस धरनार्थियों ने थाना प्रभारी के निलम्ब की मांग
अकबर ने रिपोर्ट में विधायक का नाम रजिश से जोडा गया
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पहाड़ी पुलिस द्वारा शाति भंग में गिरफ्तारी करने के विरोध में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा है। धरनार्थीयो की ओर से ब्लाकॅ काग्रस कमेटी पहाडी के अध्यक्ष अमजद खॉ ने मुख्य मंत्री के नाम उपखण्डाधिकारी संजय गोयल का थानाधिकारी को निलम्बित करने की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष अमजद खॉ ने मांग पत्र मे बताया है की ३१ जनवरी को थानाधिकारी द्वारा छपरा निवासी मुबारिकपुत्र नूरू फखरू पुत्र सुलेमान बिना किसी कारण के बिना मुकदमा के बंद कर दिया गया था। जब जानकरी की तो फकय के कपडे उतरवाकर लॉकप मे बद कर रखा था। मुबारिक ने कपडे पहने हुए थे।विधायक जाहिदा खान के दफतर पहुचने पर अवगत कराया गया। जानकारी करने पर सच्चाई छुपाने के लिए शांति भंग मे गिरफ्तार करना बताया। १ फरवरी को विधायक जन सुनवाई करने पहाडी कार्यलय पहुची तो कार्यकर्ताऔ ने थानाधिकारी के भ्रष्टाचार वर्करो के साथ बदसलूकी की जानकारी दी गई। दिनाकं१फरवरी की रात को कार्यवाही होने की डर सेअकबर वसहाबु सरंपच की आपसी रंजिस के झगडे की एफआईआर में हमारी विधायक का नाम जुडवा दिया हैथाना प्रभारी केनिलम्बित नही होने तक धरना जारी रखा जावेगा
उल्लेखनिय है कीबइस धरने को लेकर कामा की विधायक जाहिदा खान तीन दिन से पहाड़ी मे डेरा डालकर अधिकारी से वार्ता करती रही हेै। सूत्रो की माने तो विधायक की ओर से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयो पर गिरफ्तारी किए जाने के विरोध में दबाब बनाना बताया जा रहा है। अपराधी के खिलाफ कार्रवाही करने को मेवात मे पुलिस का अपराध माना जा रहा है। छपरा में करीब तीन चार माह से रंगदारी नही देने को लेकर दबंग ग्रामीणो व क्रशर संचालको के बीच चल रहे विवाद का कारण बताया जा रहा है। ३०जनवरी को राजेन्द्र क्रशर संचालक ने अपने ड्राईवर के साथ रंगदारी नही देने को लेकर मारपीट कर लूटपाट करने का मामला छपरा के लोगो के खिलाफ नमजद दर्ज कराया था।जिसके राजीनामा के लिए जबरदस्ती दबाब बनाकर धमकाने के आरोप दो जनो को पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की गई थी।उसके विरोध में पुलिस द्वारा परेशान करने झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरेोप लगाए गए है।