भरतपुर जिले के बयाना की खास खबरें 12-12-2021
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)
रासायनिक खाद के लिए भटक रहे किसान, किया प्रदर्शन
बयाना में डीएपी की किल्लत के बाद अब किसान अन्य रासायनिक खाद के लिए भटक रहे है। शनिवार को विभिन्न गांवों से आए किसानों ने यहां के उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शनिवार को अवकाश का दिन होने से वहां उन्हें कोई अधिकारी नही मिलने पर वहां मिले कुछ कार्मिकों को अपना ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की। गांव सिंघाडा, ब्रम्हबाद, नहरौली, सिकंदरा आदि गांवों से आए ग्रामीणों ने बताया कि रासायनिक खाद के अभाव में उनकी खेतों में खडी रबी की फसलें सूखने के कगार पर है। और अगर उन्हें शीघ्र ही यूरिया व अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध नही कराया गया तो उनकी फसलें बर्बाद हो जाऐंगी। इन किसानों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।
- हथियारों के बल पर मारपीट व एक का अपहरण, मामला दर्ज
बयाना क्षेत्र के गांव सुंदरपुरा निवासी एक जनें की ओर से शनिवार को पुलिस कोतवाली में नामजद आरोपी व उसके साथीयों के विरूद्ध हथियारों के बल पर मारपीट कर उसके भाई का अपहरण कर ले जाने और उसके परिवार की बहन बेटियों की सगाई के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पीडित नवलसिंह गुर्जर ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि बीती रात्रि को वह व उसका भाई लखन गांव भिडावली की खिरकारी में भेड बकरियों की रखवाली के लिए सो रहे थे। इतनें में आठ व्यक्ति जिनके पास कट्टा, बंदूक थे। जिनमें एक जना जरदान पुत्र रोशन गुर्जर सदुआपुरा थाना सदर बाडी जिला धौलपुर था व सात उसके अन्य साथी थे। जिन्होंने आते ही दोनों भाईयों से हथियारों की नौंक पर मारपीट की व उसके भाई लखन को बंधक बनाकर अपहरण कर ले गए। जो बाद मेें मौका पाकर छूटकर भाग आया है। रिपोर्ट में बताया है कि यह लोग उसके परिवार की लडकीयों का भी अपहरण कर ले जाने की धमकी दे रहे है। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि आरोपी उसके परिवार की लडकीयों की जबरन सगाई के लिए दबाब बना रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
- छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
बयाना कस्बे के एक विधालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। विधालय व्यवस्थापक प्रदीप आर्य ने बताया कि इस दौरान छात्राओं को एयरगन से गन को पकडना व चलाना और लोड करना व निशाना साधने और आत्मरक्षा करने के गुर सिखाए गए। आगामी कार्यक्रम के अनुसार छात्राओं को जूडो कराटे के गुर भी सिखाए जाऐंगे। इस दौरान विधालय प्रबंध समिती के संरक्षक गुलजारी हरजाई,प्रधानाचार्य इंद्रप्रकाश शर्मा,जिला समिती सदस्य सुरेश गुप्ता, संस्कार केन्द्र प्रभारी चेतनप्रकाश, राजेन्द्र सुधीर, लखन, राजेश, ज्वाला प्रसाद आदि भी मौजूद रहे।