बयाना अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बने उमेश शर्मा
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिऐ मंगलवार को हुऐ मतदान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेशचंदशर्मा ने अपने प्रतिद्वन्दी पूर्व अध्यक्ष मनोज कुम्भंज 47 मतो के मुकाबिले 72 मत हांसिल कर अपनी जीत दर्ज की। जबकि तीसरे प्रत्याशी ओमप्रकाश तिवारी ने मात्र 5 मत ही प्राप्त किये। अध्यक्ष पद के इस चुनाव को लेकर बयाना में कई दिनो से काफी सरगर्मी व कशमकश मची हुई थी। मंगलवार को मतदान के दौरान भी अभिभाषक संघ के मतदाताओ में काफी गहमागहमी बनी रही थी। और इस पद के निर्वाचन को लेकर तरह तरह के कयास लगाऐ जाते रहे। निर्वाचन अधिकारी बुद्वीराम सिंगोर के अनुसार मतदान प्रकिया सुबह 10 बजे शुरू होकर सांय 4 बजे समाप्त हुई। जिसमें कुल 124 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना करवा कर चुनाव परिणाम घोषित किये गये। जिसमें अध्यक्ष पद उमेशचंदशर्मा को निर्वाचित घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके समर्थको व वकीलो ने फूलमालाऐ पहनाकर व मिठाई खिलाकर जीत के जयकारे लगाऐ। बार संघ के अन्य पदो के पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया जा चुका है। निर्वाचन अधिकारी सिंगोर के अनुसार इन पदो पर एक एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष पद पर पप्पू धाकड, सचिव पद पर चन्द्रशेरखरशर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश धाकड व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार सैन एडवोकेट को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था।