किन्नरो की हवेली मे हुई चोरी, पन्द्रह दिन गुजरने के बाद भी नही हुआ खुलासा
आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी, प्रतिनिधी मण्डल ने पुलिस से की मुलाकात
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) कस्बे में 27 फरवरी की मध्य रात्रि को किन्नरो की हवेली में दस ताले तोडकर अज्ञात चोर लाखो रूपये की चोरी करके फरार हो गए है। पन्द्रह दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नही कर सकी है। जिसको लेकर कस्बे के प्रमुख लोगो का एक दल शनिवार को पुलिस के थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से मुलकात कर चोरी का शीघ्र खुलासे की मांग की है। पहाड़ी के सरपंच प्रतिनिधी भगवान सिह, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रतन सिह, भग्गी उर्फ भगवान सिह छावडी, पूर्व सरपंच बुद्वसिह, रूपचंद माहौर,ब्रा हा्रण समाज के अध्यक्ष शिशुपाल शर्मा, बच्चू सिह छावडी, भोला पहलवान, समाज सेवी मनीष शर्मा, तेजसिंह मेम्बर, रामखिलाडी प्रजापत, कुलदीप बेसला आदि प्रमुख लोगा का एक दल थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता, अनुसंधान अधिकारी सुमेर सिह गूर्जर से मुलाकत चोरी के खुलासे की मांग रखी है। पुलिस ने वार्ता के दोरान लोग को अस्वस्त करते चोरी खोलने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना था समय नही बताया जा सकता सदिग्ध लोगो से पूछताछ जारी है। पुलिस की तरफ से चोरी के खुलासे के प्रयास जारी है।वही किन्नर पीडिता किन्नर का कहना है की चोरी किसी नजदीक व्यक्ति द्वारा कराई गई है। हवेली के बाहर के ताले तोडे गऐ अन्दर के ताले खोलकर चोरी की गई है।जिससे संदेह है कोई हवेली में रहने वा आने जाने किसी अज्ञात व्यक्ति का चोरी कराने मे हाथ है। इस मामले मे पूछा भी निकलवा कर लाया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है।