बयाना में आंगनबाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनीयो को लगाऐ कोरोना वैक्सीन के टीके
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) कोविड-19 वैक्सीनेशल कार्यक्रम के तहत बुधवार को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण कैम्प का आयोजन ब्लाॅक सीएमएचओ डा0धर्मेन्द्रसिहं की देखरेख में किया गया। इस दौरान टीकाकरण कार्यक्रम प्रभारी डा0निर्भयसिहं व नर्सिंग टीम मौजूद रही। बुधवार को टीकाकरण करवाने वाले कोरोना वायरियर्स की अस्पताल में काफी भीडभाड हो जाने से वहां दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। ब्लाॅक सीएमएचओ व कार्यक्रम प्रभारी को खुद कुर्सी छोडकर व्यवस्थाऐ संभालनी पडी। इस दिन यहां विभागीय निर्देशा के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ सहित आशा सहयोगिनीयो को मंगल टीके लगाऐ गऐ। चिकित्सा अधिकारियो ने बताया कि बुधवार को 200 कोरोना वायरियर्स को मंगल टीके लगाये जाने की सूचना देकर पंजीकरण किया गया था। किन्तु इस दिन करीब 160 लोग ही उपस्थित हो सके। जिनको कोरोना बैक्सीन के मंगल टीके लगाऐ गऐ। अब तक इस केन्द्र पर करीब 365 फ्रेन्टलाइन कोरोना वारियर्स को यह टीके लगाऐ जा चुके है। टीकाकरण का कार्यक्रम का यह कार्यक्रम निरन्तर जारी रहेगा।