बयाना में सादगी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) गणतंत्र दिवस समारोह बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे ंभी इस बार विशेष सादगी के साथ मनाया गया। सरकार के निर्देश व कोरोना गाइडलाइन की पालना के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमो व सम्मान समारोह सहित अन्य भीडभाड वाले कार्यक्रमो के आयोजन नही किये जा सके। इस बार समारोह सादगी के साथ मनाये जाने के बाबजूद भी समारोह स्थलो पर मास्क, कोरोना गाइडलाइन,सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइजिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई थी। हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह कस्बे के इतिहासिक बांगडफील्ड में नगर पालिका मण्डल व हाई स्कूल के सामूहिक तत्वाधान में सादगी के साथ मनाया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य ने राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फैहराया। इसी प्रकार नगर पालिका मण्डल कार्यालय परिसर में पालिकााध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने एवं गांधी सेवा सदन परिसर में संस्था के मंत्री रामभरोसीलाल गुप्ता ने, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार जीपी बंसल ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा ने पुलिस कोतवाली पर कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा ने व राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा0भरतमीणा, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमशंकरसिहल एडवोकेट ने तथा सूपा मार्केट स्थित काग्रेंस कार्यकर्ता कार्यालय पर बाबूलाल वर्मा ने, रीको औधौगिक क्षेत्र में सघ के अध्यक्ष दिनेश सूपा ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फैहराकर सलामी दी। इस दौरान अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित पुलिस कर्मी, अधिवक्ता व कस्बे के नागरिक आदि भी मौजूद रहे।