राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण उतरे विरोध मे
बहरोड (अलवर) राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण लामबंद होकर सेकड़ो की संख्या में इक्कठे होकर पहले उन्होंने महापंचायत की । जिसमे फैसला लिया की आज बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को यहाँ से हटाया जाए वरना स्थानीय लोग कुछ भी कर सकते है । इसके बाद सभी लोग किसानों के खिलाफ विरोध जताते हुए बोर्डर की और नारे लगाते हुए चल दिये । साथ ही किसानों ने कहा कि तिरंगे का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान । 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के द्वारा लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा लगाने के बाद देश के लोग विरोध में उतर आये है और जमकर विरोध कर रहे है । बीती शाम को भी हरियाणा के धारूहेड़ा पर स्थानीय लोगो के द्वारा विरोध जताया था जिसके बाद हरियाणा प्रसासन के द्वारा वहां से धरना दे रहे किसानों का धरना खत्म करवा कर हाइवे खाली करवा दिया था । जिसके विरोध में आज राजस्थान हरियाण बॉर्डर के आस पास के ग्रामीण विरोध जताते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि हरियाणा प्रसासन जल्द से जल्द बेरिकेट्स हटाये ताकि हाइवे को चालू करवाया जा सके ।
एसडीएम बावल ने शाम तक का समय दिया किसानों को रास्ता खोलने का एनएच हाईवे 48 को खोलने का कहा कि उच्च अधिकारियों से बात की है शाम 5:00 बजे तक समाधान निकाल देंगे