दोनों निकाय के चुनाव के लिए शांतिपूर्ण हुआ मतदान
राजसमंद (राजस्थान/ रंजिता सुथार) राजसमंद मे दो निकायों के लिये आज मतदान शांति पूर्वक जारी है।इन चुनावों मे युवा मतदाताओं का अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है।दोपहर दो बजे तक करीब 65 फीसदी मतदान हो चुका है।सुबह सर्दी के चलते मदतान धीमा रहा लेकिन धूप निकलने के साथ ही मतदाता अपने बूथों तक पंहुच गये।जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि पर्याप्त पुलिस जाप्ते के साथ अधिकारीयों और मोबाईल टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।नगर परिषद के 45 वार्डों के लिये 89 मतदान केन्द्र बनाये गये है।जिसमे 49037 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी सहित तमाम अधिकारी गश्त करते हुए मतदान केन्द्रो पर नजर बनाये हुए है।कुछ मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक पार्टीयों के बीच झडप के अलावा सभी केन्द्रों पर मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है।इन चुनावों मे कांग्रेस के पदाधिकारी नदारद है
जबकि भाजपा के चुनाव प्रभारी मदन दिलावर सहित तमाम आला पदाधिकारी लगातार बूथों पर पंहुचकर हालचाल जान रहे है। वहीम मतदान का प्रतिशत बढने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं मे जोरदार उत्साह है।दिलावर ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढना इस बात का प्रतीक है कि मतदाताओं का रुझान भाजपा की ओर बढा है।युवा मतदाताओं मे जागरुकता के चलते वे अपना प्रतिनिधी ऐसा चुनना चाहते है जो वार्ड का विकास करने के साथ वार्डवासियों की समस्याओं को बोर्ड मे लेजाकर काम करवा सके।जनता के साथ सुख-दुख मे साथ निभाये।