लुपिन संस्था की ओर से आयोजित कैरियर काउसलिंग कार्यक्रम का हुआ समापन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी ) लुपिन संस्था की ओर से आयोजित किये गये कैरियर काउसलिंग कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। कस्बे के एक मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में ब्यूटीपार्लर, सिंलाई व कम्पूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 73 युवक युवतियो का सम्मान कर उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि आज के समय में युवक युवतीयो के सामने रोजगार व नौकरियो की विशेष समस्या है, वह ऐसे नवाचार व प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना रोजगार स्थापित करते हुऐ ऐसी समस्या से छुटकारा पा सकते है। उन्होने बताया कि ऐसे रोजगार स्थापित करने के लिऐ बैंको की ओर से भी आसान शर्ताे पर बैंक रिण उपलब्ध कराये जा रहे है। उन्होने सभी अभ्यार्थीयो से अपनी महनत व लगन और ईमानदारी से काम कर अपने काम धन्धे स्थापित करते हुऐ भविष्य को संभारने का आव्हान किया। कार्यक्रम मेें विकास अधिकारी लखनसिहं, प्रधानाचार्य राजेन्द्रप्रसाद,लुपिन के उघोग प्रभारी हेमन्तशर्मा, परियोजना समव्यक जेपी यादव , वरिष्ठ परियोजना अधिकारली पुनीत वर्मा, निशा सहगत, पर्यवेक्षक चन्द्रप्रकाश सैन, सुनील कुमार आदि भी मौजूद रहे।