जहाजपुर चिकित्सालय में शुरू हुआ 18+ युवाओं का वेक्सिनेशन, पहले दिन 50 लोगो को लगा टीका
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर उपखण्ड मे कोरोना महामारी से बचने के लिए जिला कलेक्टर के आदेश से उपखण्ड क्षेत्र के चिकित्सालय में आज से ही 18 से 45 साल के वेक्सिनेशन लगना शुरू हो गए है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नईम अख्तर ने बताया कि वेक्सिनेशन अभी फिलहाल प्रतिदिन 50 जनो को ही वैक्सीन लगेगा,आज से 3 दिन बुधवार,गुरुवार ओर शुक्रवार लगेंगे इसमे जो भी युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराएगा उसी का नम्बर आने पर उसके मेसेज आएगा उसी समय पर उसको चिकित्सालय जा कर वैक्सीन लगाना है,रजिस्ट्रेशन होने के बाद सुबह 7 बजे सडयूल करना है उससे स्लॉट बुक कराना पड़ेगा उसके बाद फिर मेसेज आएगा तब चिकित्सालय जाकर वैक्सीन लगा सकते है।