कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन सेवा प्रकल्प में जिंदल ने दिया एक लाख रूपए का सहयोग

May 19, 2021 - 19:29
 0
कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन सेवा प्रकल्प में जिंदल ने दिया एक लाख रूपए का सहयोग

भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन सेवा प्रकल्प के लिए ज़िंदल शॉ लिमिटेड ने भारत विकास परिषद की सेवाओं से प्रभावित होकर एक लाख रूपये का सहयोग प्रदान किया। भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना पीड़ित परिवारों को भोजन सेवा प्रकल्प सर्वप्रथम भारत विकास परिषद की महाराणा प्रताप शाखा द्वारा आरंभ किया गया और अब तक लगभग दस हजार भोजन पैकेट का वितरण घर-घर जाकर  एवं रेलवे स्टेशन और मंदिरों के आसपास किया जा चुका है। इस सेवा के लिए परिषद सदस्यों एवं सहयोगकर्ताओं द्वारा स्वेच्छिक आर्थिक योगदान संस्था को प्रदान किया जा रहा है। प्रताप शाखा के इस महनीय सेवा कार्य से प्रभावित होकर जिंदल शॉ लिमिटेड द्वारा एक लाख रूपये  मेवाड़ कला संस्कृति विकास संस्थान भीलवाड़ा के संस्थापक भगवती लाल जी हिंगड़  का ₹ 20,000  का स्वेच्छिक आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। 
संस्था के सचिव लक्ष्मीलाल शर्मा ने बताया कि भोजन सेवा प्रकल्प के प्रभारी राधेश्याम सोमानी व् सदस्य ने भोजन पैकेज प्राप्त करने वाले परिवार की पहचान गुप्त रखने और अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन परिवारों को बेहतर गुणवत्ता का भोजन पहुँचाने के उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन किया है। जिंदल शॉ लिमिटेड के इस सहयोग हेतु प्रताप शाखा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा सहित मुकनसिंह राठौड़, किशोर गौतम, महेश जाजू, श्याम कुमावत, नरेन्द्र सिंह तोमर, लक्ष्मीलाल शर्मा, दलपत सिंह राठौड़, पंकज अग्रवाल, एवं सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस पुण्य कार्य में आर्थिक योगदान करनेवाले सभी सहयोगियों का भी संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने आभार प्रकट किया। इस व्यवस्था के अवलोकनार्थ पधारे लोगो  ने भोजन निर्माण की प्रक्रिया एवं भोजन की गुणवत्ता की भूरी भूरी प्रशंसा की और संस्था के इस महनीय सेवा कार्य को अनुकरणीय बताया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................