कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामा थाना के गांव सबलाना में रविवार देर शाम के रास्ते में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया मामूली कहासुनी के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया घटना के दौरान दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण उपचार के लिए भरतपुर रैफर कर दिया था जहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई घटना के बाद परिजन मृतक युवक कि सबको लेकर भरतपुर से कामा अस्पताल पहुंच गए घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची कामां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया|
घाटा चौकी प्रभारी हरवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार गॉव सबलाना निवासी जुम्मल खॉन व हसनदीन पुत्र चाव खॉन पक्ष में रास्ते में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हो गया जिसमें हसनदीन पक्ष के लोगों ने जुम्मल पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया हमले में रासिद खॉन व सगीर खॉन नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए कामां अस्पताल में भर्ती कराया दोनों घायलों में से एक घायल राशिद खान की उपचार के दौरान मौत हो गई पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और जांच में जुट गई |