अतिक्रमण का शिकार हुआ ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, ग्रामीणों ने लिखा मुख्यमंत्री व कलेक्टर को पत्र
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां-ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग में लोगो द्वारा अतिक्रमण किए जाने को लेकर दर्जनो गांवो के ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है
ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के लिए आने वाले परिक्रमार्थियो की सुविधा के लिए कई करोड रुपए की लागत से परिक्रमा मार्ग का निर्माण कराया गया था पैदल परिक्रमार्थियों के लिए पक्की सीसी रोड के साथ साथ पैदल कॉरिडोर बनाकर भूडा मिट्टी डलवाई गई थी लेकिन गॉव नदेरा बाव,नंदेरा,सतबास,ऐंचवाडा,पथवारी, नोनेरा तक पक्की सड़क के साथ-साथ निर्मित कराए गए सॉफ्ट कॉरिडोर में ग्रामीणों द्वारा कड़वी के पूंज ,ईंधन,बिटोरे, कच्ची झुग्गी झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है गांव नदेरा बास सहित अन्य गांवे में हो रहे अतिक्रमण से ब्रज चौरासी कोस पैदल परिक्रमार्थियों को परिक्रमा में परेशानी हो रही है कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है मार्च के महीने में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के संभावित के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के आदेश भी जारी किए गए थे लेकिन आज तक इन आदेशों पर अमल नहीं किया जा सका है जिसके चलते आज तक ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाया जा सके।।