अर्रूबा अाॅगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका ने आधा दर्जन लोगो पर मारपीट,राजकार्य बाधा व बेदव करने का मामला कराया दर्ज
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) कठूमर थाना पुलिस मे आॅगनवाडी केन्द्र अर्रूवा की कार्यकर्ता व सहायिका ने करीब आधा दर्जन लाेगाे पर मारपीट,राजकार्य मे बाधा व बेदव करने मामला दर्ज कराया है। मामला दिसंबर माह के पाेषहार वितरण काे लेकर बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कठूमर थाना पुलिस मे महिला बाल विकास विभाग की आँगनबाड़ी कार्यकर्ता काेकिला पत्नि चन्द्रमाेहन शर्मा निवासी अर्रूवा कठूमर निवासी व सहायिका गुड्डी पत्नि दीवान सिंह चौधरी ने आधा दर्जन लाेगाे पर मारपीट, राजकार्य मे बाधा व बेदव करने की रिपोर्ट दर्ज कराई की 24 मई काे आँगनबाड़ी केन्द्र की खिडकी व दरबाजे टूटने के कारण अपने घर साहयिका के साथ जनवरी -फरवरी की दाल बाट रही थी। तभी आरोपी दीपक पुत्र फत्तेसिह सिंह जाट, कबिता पत्नि दीपक, कांता पत्नी जयसिह जाट निवासी अर्रूबा मेरे घर आये और मेने कविता और कांता काे दाल दे दी। दाल लेकर चली गई। और दीपक वही रूक गया। ताे मेने कहा कि आप क्यों खडे हाे काेराेनाकाल चल रहा है। यहाॅ भीड मत कराे। मेरे इतना कहते ही दीपक गाॅली गलाैच से पेश आया। जब हम लाभार्थियाे के फाेटाे खिचने लगे तो फोटो भी नहीं खिचने दिया और अश्लील हरकतें करने लगा और टेलीफोन करके घरवालाे रूपसिह पुत्र हरख्याल,जयसिह,अजय सिह पुत्र रूपसिह, दीपक पुत्र फत्तेसिह ,कुसमा पत्नि रूपसिह,कविता पत्नि दीपक, कांता पत्नी जयसिह जाट निवासी अर्रूबा वहाॅ बुला लिए सभी एकराय हाेकर गाली गलाैच करते हुए घर के अंदर घुस आये आैर मेरी साहयिका के साथ लात घुसे मारपीट की और हमे निर्वस्त्र कर दिया और रजिस्टर फाड दिए और दाल फैला दी और रूपसिह ने कुण्डल छिन्न लिए। हल्ला सुनकर काफी लाेग आ गए और राजकार्य मे बाधा पहुचाई और हमे निर्वस्त्र कर दिया हल्ला मंचाने पर सहायिका की सास माेमबत्ती बचाने आई और इन लोगो ने उसके साथ भी मारपीट कर दिया। पुलिस ने 143,341,323,354 मे मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह कर रहे। मामले मे अनुसंधान जारी है।