कीचड़ व जलभराव से परेशान युवाओ ने चन्दा इक्ट्ठा कर बना डाली कच्ची सड़क
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रसूलपुर ग्राम पंचायत में अनेक सरपंचों का कार्यकाल आया और चला गया पर किसी का ध्यान मूर्ति का बास कि तरफ नहीं गया वहां पर कच्चे रास्ते में पानी व किचड़ भर जाने से लोगों के साधन व पेदल चलने वाले राहगीर भी नहीं निकल पाते ,बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा है, स्थानीय युवा जगफूल सिर्रा ने बताया कि कच्चे रास्ते से काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है विशेषकर बरसात के समय रास्ते में पानी व किचड़ जमा जाता है तो आने-जाने में दिक्कत होती है
वाहन नहीं जा पाते ,सड़क कि समस्या से परेशान होकर गांव के युवाओं ने सड़क बनाने कि निर्णय लिया और बीस हजार रुपए का चन्दा इक्ट्ठा किया व गांव के युवाओं ने जमकर मेहनत भी कि और लगभग एक किलोमीटर कच्ची सड़क बना डाली , क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है युवाओं का जज्बा सड़क बना डाली स्वयं के पैसौ से इस सड़क निर्माण में सहयोग करने वाले में महेंद्र डीलर , शिवदयाल , जगफूल सिर्रा ,अशोक ,सुखराम , धर्म सिंह , महावीर , उपेंद्र , रवि , लालाराम , हेतराम , चेतराम , बबली , लाला , शमशु खान, कालू खान ,श्रीराम सेन , हेमंत मीणा व अनेक लोगों का सहयोग रहा