भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने 3 चरणों में मोर्चा व मंडल की वर्चुअल बैठके आयोजित
अलवर (राजस्थान/ योगेश शर्मा) भारतीय जनता पार्टी जिला अलवर उत्तर जिला संगठन प्रभारी मनीष पारीक एवं जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने अल्पसंख्यक मोर्चा एवं 4 मंडलों की 3 वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से मंडल सत्यापन एवं सेवा ही संगठन कार्यक्रम 2 तहत सेवा कार्यों का जायजा लिया ! मंडल कोटकासिम एवं हरसोली की संयुक्त बैठक हुई और मंडल किशनगढ़बास एवं मोटूका की संयुक्त बैठक हुई ! जिलाध्यक्ष ने कोरोना प्रबंधन के केंद्र सरकार के सभी राज्यों में सार्थक प्रयासों का जिक्र करते हुए राजस्थान सरकार की विफलताओं को उजागर किया ! सेवा ही संगठन के तहत हर कार्यकर्ता जनमानस की सहायता करें एवं बेजुबान पशु पक्षियों की पानी चुगा व चारे की व्यवस्था भी करें ! पन्ना प्रमुख बनाने के लिए मंडल अध्यक्षों को दिशा निर्देश दिए ! हर मंडल के सेवा कार्यो जिलाध्यक्ष ने सराहना की ! अपने आप को बचाते हुए पूर्व की भांति कार्यकर्ता कार्यरत है ! सभी मंडलों पर मंडल हेल्पलाइन सुचारू रूप से 24 घंटे चलती रहे इसके लिए रूसी वाले कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारी दी जाए ! केंद्र सरकार के द्वारा करोना महामारी में मोदी सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन किया !अनेक कई घरों में सभी सदस्य संक्रमित हो गए हैं उनको भोजन पहुंचाने का कार्य करें ! इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक का काडा का वितरण करें ! जिला संगठन प्रभारी मनीष पारीक ने कहा 2 गज दूरी की जागरूकता तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधित प्रोटोकॉल का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ! मेरा बूथ करोना मुक्त अभियान चलाया जाए ! घर पर रहे सुरक्षित रहे ! बचाव और सेवा को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य करें! पूर्व विधायक रामहेत यादव ने कहा इस महामारी में हम एक दूसरे से मोबाइल के माध्यम से बातचीत करते रहे किसी भी कार्यकर्ता का मनोबल कम नहीं हो इसके लिए अथक प्रयास करें! और अपनी सुरक्षा करते हुए हर जनमानस की सेवा करें ! आईटी जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज ने बताया प्रथम बैठक अल्पसंख्यक मोर्चा की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरूनद्दीन ने की! दूसरी बैठक कोटकासिम मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव एवं हरसोली मंडल अध्यक्ष पूर्ण झाबुआ ने की ! तीसरी बैठक की अध्यक्षता किशनगढ़ बास मंडल अध्यक्ष उमाकांत वशिष्ठ एवं मोटूका मंडल अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने की ! इस वर्चुअल बैठक मे आईटी सहसंयोजक संदीप यादव एवं मंडल में रहने वाले जिला पदाधिकारी मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी शक्ति केंद्र के संयोजक व प्रभारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे !