बहरोड़ कैंटीन में शराब के लिए लगी पूर्व सैनिकों की लाइन
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ कस्बे की सीएसडी कैंटीन में शराब लेने के लिए सोमवार को पूर्व सैनिकों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पूर्व सैनिको की भीड़ ने ना तो सोशल डिस्टेंस का पालन किया और ना ही लोकडाउन के नियमों का। कैन्टीन में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहूॅचकर सैनिकांे को सोशल डिस्टेंश में खड़ा किया। कैंटीन में जब भी शराब मिलती है, हर बार ऐसा ही होता है। कैंटीन संचालक की तरफ से जन अनुशासन लोक डाउन की पालना में कोई व्यवस्था नहीं की जाती है। पुलिस प्रशासन आकर स्थ्तिि को सम्भालता है। अब चर्चा का विषय ये बना हुआ है कि क्या बहरोड़ सबके लिए अलग-अलग नियम लागू हैं। व्यापारी वर्ग जो 15 से 20 हजार रूपये दुकान किराया देकर सामान बेचता है। वहाॅ अगर दो ग्राहक भी अधिक मिल जायें तो पुलिस प्रशासन कठोर कार्यवाही करता है। दुकानदार के साथ मार-पीट करता है और दुकान को सीज कर दिया जाता है। क्या कस्बे में स्थित सीएसडी कैंटीन पर ये नियम लागू नहीं होते क्या। तहसीलदार विक्रम सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पुलिस ने पहूूॅचकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई। आगे से सीएसडी कैंटीन संचालक को भी व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा जायेगा।