अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को महामारी में निरीक्षण आया याद, महामारी तो 1 वर्ष पूर्व ही दे चुकी थी दस्तक
मरीजों की सेवा ही हमारा प्रमुख ध्येय:-जिला चिकित्सा अधिकारी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का टोटा और कोरोना, ब्लैक फंगस, ताऊ ते तूफान जैसी महामारी और से जूझ रहा उपखंड क्षेत्र व उपखंड मुख्यालय का सबसे बड़ा हॉस्पिटल खुद बीमार हो तो क्या किसी का इलाज हो पाएगा इसी को देखते हुए जब आपदा आ पड़ी तो जनप्रतिनिधि और अधिकारी होने लगे आपदा पर भारी लगातार एक के बाद एक जनप्रतिनिधि और अधिकारी यहां तक कि जिला कलेक्टर महोदय ने भी लक्ष्मणगढ़ के हॉस्पिटल की देखी स्थिति स्थितियों का अवलोकन करने के लिए यहां की अवस्थाओं को जानने के लिए जिला कलेक्टर, पूर्व व वर्तमान सांसद क्षेत्रीय विधायक ने जोहरी लाल मीणा ने अवलोकन करने के पश्चात जिला चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश मीणा को यहां की अवस्थाएं देखने के लिए लक्ष्मणगढ़ हॉस्पिटल का अवलोकन करने की बात कही। जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज गहनता पूर्वक अवलोकन किया जिसमें चिकित्सकों को बताया गया, कि मरीजों को संपूर्ण इलाज दें और अपने व्यवहार शैली में सुधारहो, साफ सफाई पर ध्यान दें
, वही मीडिया के द्वारा जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि हमें भामाशाह की आवश्यकता है ।अस्पताल में खंडहर हालात में पड़े डॉक्टरों के क्वार्टरों को देखा इमरजेंसी रूम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर के निर्देश दिए इधर नसि्ग कर्मचारियों को एप्रिन पहनने के लिए निर्देशित किया स्टॉप अपनी ड्रेस में ही रहे पानी की व्यवस्था पर भी चर्चा करते हुए पानी की व्यवस्था सुचारू करने की बात कही। वही फिलहाल चिकित्सकों के बारे में कहा गया कि तीन चिकित्सक अभी लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को डेपुटेशन पर दिए जाएंगे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया बड़ौदा गोविंदगढ़ से यहां के लिए चिकित्सक उपलब्ध कराएंगे जब तक कोरोना पॉजिटिव आए ,चिकित्सक स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटते तब तक डेपुटेशन पर आए चिकित्सक ही यहां पर अपनी सेवाएं देंगे। जिला चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर नल फिटिंग बिजली फिटिंग रिपेयरिंग जैसी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए वार्ड लेवल इमरजेंसी ट्रीटमेंट सुविधाएं डिलीवरी वार्ड में एसी का कोटेशन एक्स-रे रूम हॉस्पिटल की साफ सफाई व्यवस्था हॉस्पिटल की छत पर कचरे होने के कारण छत पे जीण सीण हो रही है पानी टपक रहा है । पानी की टंकी ऊपर ढक्कन नहीं जैसी व्यवस्थाओं को यहां देखा गया है। वही अस्पताल परिसर में डी फ्रिज वे मोर्चरी की भी वार्तालाप मीडिया ने रखी जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी का कहना था कि सरकार के द्वारा मोर्चरी और डी फ्रिज जैसी सुविधाओं के लिए अभी बजट दिया नहीं जा रहा है कहीं भी मोर्चरी और डी फ्रिज उपलब्ध नहीं है। और जल्दी यहां पर भी नवीन सुविधाएं उपलब्ध होगी लक्ष्मणगढ़ का हॉस्पिटल शीघ्र ही अच्छा डेवलपमेंट होगा ऐसा उन्होंने आश्वासन दिया।