तीन सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर आज 90 परिवारों को राशन किट देकर किया राशन व भोजन बाँटने का शुभारंभ
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) सृजक संस्थान, श्रीमती रुक्मिणी देवी गुप्ता शिक्षण संस्थान एवं श्रीमती कौशल्या देवी ज्ञान चंद नकड़ा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक : 24 मई को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पुराना बर्फ़खाना स्थित राज गुप्ता सभागार में 90 परिवारों को राशन किट वितरित की गई। जिसमें प्रत्येक परिवार को 10 कि ग्रा आटे का पैकेट और आधा किलो अचार व एक - एक किलो आलू - प्याज प्रदान किए गए ।
इस पुनीत कार्य के शुभारंभ के अवसर पर नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरुका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और परिषद की ओर उपस्थित लोगों को मास्क वितरित करवाए। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुथरी देवी हॉस्पिटल के संचालक डॉ जगदीश मीणा, पर्यावरण संरक्षक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, वार्ड पार्षद निरजंन सैनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनीता ऊपरवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी इन्द्र कुमार तोलानी ने की तथा संचालन सृजक संस्थान के सचिव रामचरण राग ने किया। इस अवसर पर कवयित्री श्रीमती राज गुप्ता , एडवोकेट व बाँसुरी वादक सुभाष नकड़ा ने भी उपस्थित लोंगों को संबोधित करते हुए कोरोना प्रोटोकोल की पालना का संदेश दिया। राशन किट वितरण कार्य में विशेष भूमिका युवा कार्यकर्ता समुद्र सिंह राठी ने निभाई।
सृजक संस्थान के सचिव रामचरण राग ने बताया कि इन संस्थाओं के साझा प्रयासों से कल से जरुरतमंद परिवारों को राशन किट तथा तैयार भोजन के पैकेट घर - घर पहुँचाए जाएंगे।