एक जून के बाद फेजवार कोरोना के कम केस वाले जिलों में मिलेगी लॉकडाउन में कुछ छूट पहले कम भीड़-भाड़ वाली दुकानों को खोलने की दी जाएगी छूट
जयपुर (राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) सरकार ने आठ जून तक के लिए तीन स्तरीय लॉकडाउन बढ़ाने के साथ एक जून के बाद से फेजवार अनलॉक की त्रिस्तरीय गाइड लाइन के आदेशों में कहा गया है । जिन जिलों में कोरोना के मामले कम हैं उनसे अनलॉक की शुरुआत होगी। इसमें कम भीड़-भाड़ की संभावना वाली दुकानों को पहले खोलने मे छूट दी जाएगी। एक जून से कुछ दुकानों के साथ बाजार खोलने मे छूट दी जाएगी। इसके लिए अभी नियम गाइडलाइन जारी नहीं किए गये है । विभाग की नई गाइडलाइन में अनलॉक शुरु करने का हवाला जरूर दिया हुआ है। वैसे तो मेडिकल किराना फल सब्जी और दूध पेट्रोल पंपो को छोड़कर 17 अप्रैल से ही बाजार बंद हैं।
उपखंड स्तर पर ही नहीं बल्कि जिले से भी व्यापारिक संगठन दुकानें खोलने की मांग कर रहे हैं। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि लंबे समय से बाजार बंद रहने से हमें काफी नुकसान हो रहा है। छोटे व्यापारियों और किराए की दुकान वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। कर्जा लेकर धंधा करने वालों को कर्जा की किश्त देने में परेशानी के रहते आगामी दिनों में आर्थिक बोझ एक साथ रहेगा। वर्तमान में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर....
कस्बे के वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश बजाज का कहना है। कि जिस तरह परचून की दुकानों को निर्धारित समय पर खोला जा रहा है ।उसी तरह कपड़े रेडीमेड जूते चप्पल दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की दुकानों को भी शीघ्र खोलना छोटे दुकानदारों के हित में अनिवार्य है। सरकार द्वारा लगाए गए कठोर प्रतिबंध को अब व्यापारी वर्ग सहन नहीं कर पा रहा है।