सीताराम गुप्ता बने आमजन के मददगार, लुपिन ने खेरलीगंज अस्पताल व कोविड सेन्टर को उपलब्ध कराए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर
माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि के द्वारा कराया चिकित्सा विभाग को किए भेंट, एसडीएम कठूमर सिंघल व पालिका चेयरमेन गीजगढिया रहे मुख्य अतिथि
भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) लुपिन फाउन्डेशन भरतपुर के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने अलवर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं नगर पालिका चेयरमेन संजय गीजगढिया की अभिशंषा पर कस्वा खेरलीगंज स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा बनाए गए अस्थाई कोविड सेन्टर के पाॅजिटिव व संक्रमण एवं अन्य रोगियों के स्वास्थ्य लाभ वास्ते पांच आॅक्सिजन कॉन्सेंट्रेक्टर स्वीकृत किए,जिन्हे 24 मई को कस्वा खेरलीगंज सीएचसी पर कोविड संक्रमण से बचाव तथा कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि एवं लुपिन के द्वारा चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग को सौंपे गए, उक्त कार्यक्रम नगर पालिका के चेयरमेन संजय गीजगढिया की अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड कठूमर के एसडीएम अनिल कुमार सिंघल एवं विशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्लाॅक चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.हरगोविन्दसिंह मीणा, सीएचसी प्रभारी डाॅ.हीतेन्द्र शर्मा,नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी किंगपालसिंह,कनिष्ठ अभियन्ता पवन कुमार रहे। इस अवसर पर माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि एवं लुपिन कठूमर के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर सन्तोष कुमार गुप्ता, लुपिन वैर-भुसावर के ब्लाॅक काॅर्डिनेटर शिवसिंह धाकड व विष्णु मित्तल आदि मौजूद रहे।