मौसम के बिगडे मिजाज, धूलभरी आंधी से जनजीवन व विधुत आपूर्ती अस्त व्यस्त, बूंदाबांदी से मिली राहत
बयाना /भरतपुर / राजीव झालानी
बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीती देर शाम को तेज धूल भरी आंधी चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह विधुत लाइनें व खम्भे टूटकर गिर जाने और विधुत ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाने से विधुत आपूर्ती व्यवस्था भी लडखडा गई वहीं घरों में आंधी की धूल घुस जाने से गृहणियों की घरेलू व्यवस्थाऐं गडबडा गई थी। देर रात्रि को रिमझिम बारिश भी हुई। काफी देर तक हुई रिमझिम बारिश के बाद सुहानी हवाऐं चलने से मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से परेशान लोगों ने सुकून की सांस ली। सोमवार को भी दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद तापमान में अन्य दिनों के बजाए गिरावट दर्ज की गई। मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते आई तेज आंधी के कारण कई जगह बडे बडे पेड भी टूटकर गिर पडे। जिनमें पक्षियों की ओर से बनाए गए घोंसले भी नष्ट हो गए। तोते व अन्य पक्षियों के भी आंधी की चपेट में आकर काफी संख्या में मरने की सूचनाऐं मिली है।