आर आर फाउंडेशन करनावर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं का आभार जताते हुए रक्तदान महादान के उद्देश्य को पूरा करने में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके इस नेक काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया
दौसा
दौसा जिला मुख्यालय के रामकरण जोशी राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लिया इस दौरान उन्होंने रक्त दाताओं का आभार जताते हुए रक्तदान महादान के उद्देश्य को पूरा करने में उनके योगदान की सराहना करते हुए उनके इस नेक काम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया इस दौरान उन्होंने आर.आर फाउंडेशन करनावर व जन सहयोग सेवा समिति दोसा के रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय के सभी कार्यकर्ता कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए कोरोना फाइटर के आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया
इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कोरोना काल सरकार की एडवाइजरी की पालना करते हुए प्रशासन के नियम व कायदे कानून का पूरा ध्यान रखना चाहिए वहीं मुंह पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस की पालना प्रत्येक व्यक्ति को करना स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी है डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश में पनप रहे अवैध बजरी माफिया कथित रूप से पुलिस की ताकत बताते हुए पुलिस की करान प्रणाली पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जप्त की गई बजरी जब भी बरामद की जाती है तो बजरी को खनन स्थान पर ही डाला जाना चाहिए उन्होंने जप्त की गई बजरी को भी नीलाम करने की मांग की इस अवसर पर डॉ सीएल मीणा डॉक्टर दीपक शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे
अवधेश कुमार अवस्थी की रिपोर्ट