लंबे समय से कोटकासिम तहसील में तहसीलदार का पद खाली रहने के चलते क्षेत्रीय लोगों का फूटा गुस्सा
ग्रामीण काश्तकारों ने तहसील कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन जताया विरोध
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) अलवर जिले में हरियाणा ओर दिल्ली की तरफ से राठ ओर मेवात क्षेत्र के बीच से प्रवेश करने का जो मुख्य रास्ता हे वह है कोटकासिम तहसील। यही कोटकासिम तहसील राठ ओर मेवात क्षेत्र का बॉर्डर भी कहलाती है। यह तहसील हरियाणा सीमा के बोलनी गांव से प्रारम्भ होकर खैरथल के पास पेहाल रोड पर स्थित खरोला तक लगभग 45 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में फैली हुई है।
- 45 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग से जुड़ी कोटकासिम तहसील में बिना तहसीलदार के रुक रहा काम
कोटकासिम तहसील से तहसीलदार के पद पर भरत लाल कटारा ने अपनी सेवाएं तब तक दी जब तक वो सेवा निवृत हुए। इनके सेवा निवृत होने के बाद नायब तहसीलदार ने ही तहसीलदार का कार्यभार संभाल रखा है। जिससे कई प्रकार के काम नहीं हो पा रहे हैं। कारण चाहे जो भी रहा हो। इस प्रकार काफी लंबे समय से तहसीलदार का पद रिक्त होने को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय लोगों ने तहसील भवन के सामने प्रदर्शन किया।
- तहसीलदार का चार्ज फ़िलहाल हैं नायब तहसीलदार के पास
फिलहाल तहसीलदार का चार्ज संभाले हुए नायाब तहसीलदार जो अक्सर अपनी सीट पर नही मिलते जिसके चलते ग्रामीण किसानों को हो रही भारी परेशानी। सोमवार को कुछ किसान जिनको तहसील में कुछ कार्य था जो तहसीलदार द्वारा किया जाना था। ऐसे में आज भी बिना सूचना के कार्यवाहक तहसीलदार तहसील में अपनी सीट पर नहीं मिले। ग्रामीणों का कहना है कि नायब तहसीलदार हैं कहां? इस प्रश्न का जवाब शायद एसडीएम सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारियों को भी पता नही है।
- तहसीलदार पद को भरने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जिसके चलते काफी संख्या में किसानों ने इस बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से तहसीलदार का रिक्त पद भरने की मांग है। पूर्व प्रधान सुधीर यादव के नेतृत्व में कोटकासिम उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें तहसील प्रमुख के पद को भरने की मांग की गई है।