बानसूर में जलदाय विभाग की टूटी पाइपलाइन, 1 माह से व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के नारायणपुर रोड पर जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण पाइप लाइन टूटी पड़ी हुई है। जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 1 माह से यह पाइप लाइन टूटी हुई है जिससे हजारों लीटर पानी नालियों में व्यर्थ बह रहा है इसको लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया। जिससे सुबह लोगों के घरों में भी पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है। देखा जाए तो बानसूर के नारायणपुर रोड पर यह पाइप लाइन टूटी हुई है लेकिन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी इस और गुजरते हैं लेकिन अभी तक किसी भी विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते पाइपलाइन पिछले 1 माह से टूटी हुई है जिससे लोगों के घरों में भी पेयजल सप्लाई कम हो रही है लेकिन कर्मचारियों के द्वारा अभी तक इसे दुरुस्त नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने टूटे पाइपलाइन को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।