बानसूर में किसान के खेत से 19 नोजल हुए चोरी
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में सर्दी के मौसम में इन दिनों चोर सक्रिय हो रहे हैं और चोरी की वारदातें लगातार थमने का नाम नहीं ले रही हैं जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ऐसा ही मामला एक और सामने आया जहां बानसूर के गांव कल्याण नगर में बीती रात्रि को किसान के खेत में लगे फव्वारों के चोर नोजल चोरी कर ले गए। किसान धर्मपाल जाट ने बताया कि उसने अपने खेत में पानी देने के लिए फव्वारे लगाए हुए थे जिसमें करीब 19 नोजल लगे हुए थे जो बीती रात्रि को चोरी हो गए जब किसान सुबह अपने खेत पर आया तो किसान को फव्वारों के नोजल नहीं मिले। जिसको अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए वहीं सुबह इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी गई बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन बानसूर क्षेत्र में बढ़ती चोरी को लेकर भी बानसूर पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ दिन पहले भी गांव आलमपुर में किसान के खेत से करीब 209 जल चोरी हो गये थे लेकिन पुलिस अभी तक चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। तथा लगातार चोर किसानों के खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर, नोजल आदि चोरी कर फरार हो रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है ।तथा चोरी की घटना से किसान परेशान हो रहे हैं