गौतस्करी का अड्डा बना मेवात क्षेत्र - बैंसला
गोपालगढ़ (भरतपुर,राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां उपकरण में गत दिनों पूर्व थाना गोपालगढ में गौतस्करी प्रकरण में लाईन हाजिर पुलिसकर्मी को वापसी मेवात क्षेत्र के थानों मे लगाए जाने की चर्चा को लेकर क्षेत्र में विरोध नजर आने लग गया तथा उसी को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह बैंसला के नेतृत्व में गौरक्षक तथा क्षेत्र के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी पहाडी को पुलिस महानिरिक्षक भरतपुर के नाम ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया तथा कुलदीप सिंह बैंसला ने बताया कि मेवात क्षेत्र गौतस्करी का अड्डा बना हुआ है तथा इसी क्षेत्र में गौतस्करी में चर्चित रहें पुलिसकर्मी सहाबसिंह मीणा को लगाया जाना गौकशी को बढावा देना हैं तथा बैंसला ने कहा कि पुलिसकर्मी की जांच चल रही जिसके बाद भी साहब सिंह मीणा को थाना सीकरी पर लगाये जाने की चर्चा से गौ रक्षकों में विरोध बना हुआ है, तथा चेतावनी भी दी है कि यदि इस तरह के कर्मचारियों को क्षेत्र का माहौल खराब करने की नीयत से लगाया जाता है तो क्षेत्र में मजबूरन आंदोलन की स्थिति बन जाएगी। ज्ञापन देते समय कुलदीप सिंह बैंसला, संजय सिंह राजावत, पवन बुराना, सुन्दर सिंह, लखन, अनेकों लोगों विरोध जताया।