धारुहेडा निवासी युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारदात करने से पहले घटना स्थल की रेकी करने में शामिल थे दोनों आरोपी
धारूहेड़ा (रेवाड़ी, हरियाणा) गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने ही कवंर सिंह उर्फ पैकारी की लोकेशन की सुचना हत्या करने वाले अपराधियों की दी थी
रेवाड़ी के थाना सेक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने धारुहेडा के वार्ड न. 04 मे एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान धारूहेड़ा के वार्ड न. 04 के बाल्मीकि मोहल्ला निवासी खेमचंद व नवीन के रूप में हुई है।
जांच करने वाले अधिकारी ने बताया कि शनिवार को रात के समय धारुहेडा के वार्ड 4 मे कुछ बाईक सवार युवक धारुहेडा के वार्ड न. 04 निवासी कंवर सिंह उर्फ पैकारी पुत्र घमण्डीलाल की गोली मारकर हत्या करके मौके से फरार हो गए थे। घटना के तुरन्त बाद परिजन घायल युवक को रेवाडी के निजी अस्पताल मे लेकर गए थे। जहाँ डॉक्टरों ने कवंर सिंह उर्फ पैकारी को मृत घोषित कर दिया था। घटना की सुचना पाकर पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची तथा कार्यवाही में जुट गई थी। अगले दिन सरकारी अस्पताल रेवाड़ी के शव गृह मे शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर हत्या व आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सी.सी.टी.वी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली तथा मामले में कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपी खेमचंद पुत्र हिम्मत सिंह व नवीन पुत्र विजय कुमार निवासी बाल्मीकि मोहल्ला वार्ड न. 4, धारुहेडा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ करने के दौरान खेमचंद व नवीन ने बताया की विशाल व कंवर सिंह उर्फ पैकारी के बीच रंजिश चल रही थी। विशाल के कहने पर हमने कंवर सिंह उर्फ पैकारी के घर की रेकी की थी और कवंर सिंह उर्फ पैकारी की लोकेशन की सुचना विशाल को दी। जिसके बाद विशाल ने अपने साथियों सहित मिलकर वारदात को अंजाम दिया और कवंर सिंह उर्फ पैकारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गोली मारकर हत्या करने की वारदात के मुख्य आरोपियों की पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है। पुलिस की सी.आई.ए की टीमों के द्वारा हत्या के मुख्य आरोपियों को पकडने के लिए उनके छिपे होने की सम्भावित जगहों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस के द्वारा जल्द ही हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- जेपी पंडित