जिला प्रशासन द्वारा लिया गया आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) आचार्य महाश्रमण जी के चातुर्मास स्थल तेरापंथ नगर में समुचित व्यवस्थाओं का जायजा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर वंदना खोरवाल, सीओ सिटी भंवर रणधीरसिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुश्ताक खान ,तहसीलदार भीलवाड़ा लालाराम यादव, शहर कोतवाल डीपी दाधीच रेवेन्यू इंस्पेक्टर ललित लोढा ने चतुर्मास स्थल तेरापंथनगर और आदित्य विहार का समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीम ने कोरोना गाइडलाइन व कानून व्यवस्था के अनुसार समुचित स्थल का निरीक्षण किया और चातुर्मास समिति को आवश्यक निर्देश दिए महाश्रमण चतुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाश सूत्रिया, महामंत्री निर्मल गोखरू, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र भालावत , पंकज ओस्तवाल,अनिल तलेसरा, लादू लाल हिरण , रेखा हिरन, सहित कई पदाधिकारी एवं विभिन्न समितियों के संयोजक सहसंयोजक मौजूद थे। इस अवसर पर सभी समितियों के प्रभारियों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई। जिनमें प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखते हुए निर्देश प्रदान किए ।