भाजपा का मुख्य ध्येय सेवा ही संगठन व सेवा ही धर्म है- तेली
भाजपा की वर्चुअल जिला बैठक हुई संपन्न
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भाजपा की वर्चुअल जिला बैठक भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के विशेष आतिथ्य में हुई भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत अधिक खतरनाक है इससे कोरोना का संक्रमण कई गुना बढ़ गया है सैकड़ों व्यक्ति कोरोना संक्रमित होकर मौत के घाट उतार गए,हैं इसी को देखते हुए भाजपा ने सेवा ही संगठन के तहत विभिन्न सेवा सहायता के काम लगातार जारी है
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्तौड़ सांसद ने भाजपा जिला बैठक को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन के तहत आमजन जरूरतमंदों मरीजों की लगातार सेवा करे और यह क्रम अनवरत रूप से जारी रहना चाहिए साथ ही कहा कि मेरा बूथ वैक्सीन युक्त बूथ हो और प्रत्येक बूथ में प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगे इसका पूर्ण प्रयास और कहा कि वैक्सीन का पैसा केंद्र सरकार दे रही है सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रही है फिर भी राजस्थान की सरकार मोदी सरकार को कोस कर घटिया राजनीति कर रही है
भाजपा जिला बैठक में वर्चुअल माध्यम से जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कोरोना काल में सेवा ही संगठन के तहत 5 लेयर मास्क काढ़ा भोजन पैकेट भोजन सामग्री सहित विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं जरूरतमंदों को पिछले 1 महीने से लगातार उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही आमजन की सेवा एवं सहायता हेतु भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सदैव तैयार है
जिलाध्यक्ष तेली ने कहां की कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाना अति आवश्यक अनिवार्य है साथ ही कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार कोरोना जांच कम करा कर एवं चिकित्सा सुविधाएं पूरी नहीं देकर आमजन के साथ कुठाराघात कर रही है साथ ही कहा कि जीवन रक्षक वेंटिलेटर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और केंद्र कि मोदी सरकार द्वारा भेजे गए वेंटिलेटर तुरंत चालू करा कर आमजन के जीवन की रक्षा करनी चाहिए साथ ही कहा कि भीलवाड़ा जिले को चिरंजीवी योजना का लाभ अब तक आमजन को नहीं मिला है अति शीघ्र मिले इस पर कार्रवाई हो
पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राज्य सरकार को वैक्सीन दिए गए वेंटिलेटर दिए गए चिकित्सा सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए का फंड दिया गया फिर भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार केवल मोदी सरकार को कोसने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है इस संकट के समय में घटिया राजनीति करना पूर्णतया गलत है इस वर्चुअल बैठक का संचालन जिला मंत्री देवेंद्र डाणी एवं आईटी संयोजक राकेश कसेरा ने किया
इस वर्चुवल जिला बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद डॉक्टर राजा साध वैष्णव जिला मंत्री मंजू पालीवाल नंदलाल गुर्जर ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक राजेश सेन किसान मोर्चा जिला संयोजक उदय लाल भडाणा सहित मंडल अध्यक्ष मोर्चा संयोजक ने भाग लिया