उम्मेद सागर बांध पेटे मे किसानों के फंसे होने को सूचना ने कराई प्रशासन को परेड
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाडा जिले के शाहपुरा उपखंड में स्थित उम्मेद सागर बांध के पेटे में 40 किसानों के फंसे होने की सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर ने प्रशासन और पुलिस की परेड करा दी मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस को वहां ऐसा कुछ नही मिला ।
उम्मेद सागर बांध में कुछ किसानों के बारिश के बाद फंसे होने की सूचना आज सवेरे एक पार्षद ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी सोशल मीडिया पर यह सूचना वायरल होते ही तुरंत प्रशासन अलर्ट मौड़ पर आ गया और तहसीलदार इंद्रजीत सिंह स्वयं पुलिस जाब्ते के साथ उम्मेद सागर बांध पेट में पहुंचे तो वहां स्थितियां सामान्य मिली।चिकनी मिट्टी की वजह से किसान वाहनों को नहीं निकाल रहे थे।
मौके पर मौजूद किसानों ने बताया कि करीब 40 किसान वहां मौजूद है निकलने का रास्ता भी था।तहसीलदार सिंह ने तुरंत किसानों को बांध का पेटा खाली करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने जब उन किसानों से कहा कि प्रशासन की गाड़ियां सूचना पर यहां तक आ सकती है
तो आप लोगों के वहां जो फंसे हुए वह क्यों नहीं निकल सकते हैं जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा वह निकल सकते हैं लेकिन चिकनी मिट्टी होने से चलने पर फिसलन हो रही है तब तहसीलदार ने उन्हें रास्ता बताया और कहा कि आपको पिछले 4 दिन से ताऊ ते चक्रवात तूफान की सूचना दी जा रही थी।
उसके बावजूद भी लापरवाही बरती जा रही हैं। बताया जाता है कि 2 दिन से चक्रवात के कारण हो रही बारिश से बांध के पेटे में पानी भरने से किसानों की तरबूज व खरबूजे की फसल खराब होने की संभावना से वे यहाँ तैयार फसल लेने के लिएआये है।