रात आठ बजे बाद खुली दुकान को किया सीज
दूसरे चरण में तेजी से बढती कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखा दुकाने सीज की
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलवर जिले और रामगढ उपखण्ड में फिर से तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी से चिंतित प्रशासन ने दिखाई सख्ती। रात्री 8:00 बजे बाद प्रदेश में कर्फ्यू लगा होने के बावजूद दुकान खुली होने पर एसडीएम कैलाश शर्मा ने रामगढ़ में चार दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज किया ।
इधर बिना मास्क पहने दुकानदार और दुकान में बैठे ग्राहकों को देख एसडीएम ने नौंगाव कस्बे में कपड़े की दुकान को 24 घंटे के लिए सीज कर दिया।जिसे देख अन्य दुकानदारों में हडकंप मच गया।एसडीएम ने हिदायत दी की कोई भी दुकानदार बिना मास्क नही बैठे और ना ही बिना मास्क पहने ग्राहक को सौदा बेचेगा।
इसके बाद नौगांवा बार्डर पर पंहुचे और हरियाणा सीमा से आने वाले वाहन चालकों और यात्रियों में से बिना एनटीपीसीआर टैस्ट रिपोर्ट के यात्रियों को वापिस भेजा ।इसी के साथ बिना मास्क वाहन चालकों के एवं पैदल लोगों के चालान काट 5200रु की राशी वसूल की।
इसके अलावा नौगांवा और रामगढ कस्बे में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन टीका लगवाने के लिए एसडीएम और अन्य सहयोगियों द्वारा समझाइश की गई।