उदयपुरवाटी में एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर विधायक गुढा को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय खुलवाने की मांग को लेकर गुरूवार को बारसंघ की ओर से विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में अवगत करवाया कि उदयपुरवाटी न्याय क्षेत्र में उदयपुरवाटी और गुढागौडज़ी पुलिस थानों का आपराधिक क्षेत्राधिकारी है। उदयपुरवाटी तहसील और गुढागौडज़ी में नवसृजित तहसील के सिविल प्रकरणों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार है। उपखंड मुख्यालय पर वर्तमान में न्यायालय सिविल न्यायाधीश व न्यायिक मजिस्ट्रेट व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश न्यायालय स्थापित है। इन दोनों न्यायालयों के आदेशों व निर्णयों के विरूद्ध अपील के लिए क्षेत्र की जनता को 60किलोमीटर दूर झुंझुनूं जाना पड़ता है। इसके अलावा सैशन विचारणीय आपराधिक एवं सिविल प्रकरणों के लिए झुंझुनूं जाना पड़ता है। यहां के न्यायालयों के काफी प्रकरण सैशन न्यायालय को कमिट होते है। जिसके चलते उपखंड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय खोले जाने की आवश्यकता है। एडीजे न्यायालय खोलने के समस्त संसाधन उपखंड मुख्यालय पर उपलब्ध है। ज्ञापन देने वाले में एडवोकेट शिवकरण सैनी, रणवीर सिंह, बार संघ उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा सिंगनोर, जितेंद्र सिंह गिरावड़ी, शिशपाल सैनी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।