लक्ष्मणगढ़ के श्मशान घाट में साधु का शव मिलने से फैली सनसनी, कोई परिचित ना होने पर शव को मोर्चरी में रखवाया
लक्ष्मणगढ़ में अगर होती मोर्चरी और डी फ्रिज तो क्यों धक्के खाती पुलिस, भीषण गर्मी में पुलिस का पूरा दिन बर्बाद धन की और समय की हुई बर्बादी
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान) लक्ष्मणगढ़ कस्बे के जालूकी रोड स्थित श्मशान घाट में निवास करने वाले एक अघोरी साधु की मौत को लेकर कस्बे में फैली सनसनी मौके पर से लक्ष्मणगढ़ थाना प्रभारी अजीत सिंह को अवगत कराया थाना अधिकारी मय जाप्ते के श्मशान घाट में पहुंचे और साधु की हालात को देखा साधु का शव भीषण गर्मी में फूल चुका था। और दिनभर पुलिस साधु के परिचितों के बारे में परिवार जन की जानकारी जुटाने में पूरा दिन बर्बाद रहा 48 डिग्री का टेंपरेचर ऐसे में भूख प्यास से व्याकुल पुलिस और थाना अधिकारी अजीत सिंह ने लक्ष्मणगढ़ वृत्तपुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा को सूचना देते हुए अवगत कराया था जिस पर मौके पर डीएसपी लक्ष्मणगढ़ पहुंचे पहुंचने के पश्चात जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को भी अवगत कराते हुए मौके पर एफ एस एल टीम डॉग स्क्वायड टीम बुलाकर संपूर्ण तथ्य जुटाए और साधु के शव को श्मशान घाट से हॉस्पिटल लाया गया पर लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय के सबसे बड़े हॉस्पिटल के अंदर शव को रखने के लिए मोर्चरी तक की भी व्यवस्था नहीं और ना ही डी फ्रिज की व्यवस्था ऐसे में इस साधु के शव को लेकर लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस घूमती रही 100 किलोमीटर का आवागमन लक्ष्मणगढ़ से अलवर का भीषण गर्मी में गाड़ी की व्यवस्था करना और शव से बदबू आने लगी पर क्या पुलिस की बदबू में बैठना भी मजबूरी था अब देखना यह है की साधु की इस मौत के बारे में पुलिस का क्या कहना यह तो सब कुछ जांच में ही निकल कर आएगा की हत्या है या मौत और कब तक इस साधु के परिवार जन रिश्तेदार आप आते हैं मिल पाते हैं या नहीं अभी तक इसको लावारिस में ही रखा गया है सबको अलवर जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी ग्रह में रखा गया है।
- रिपोर्ट- गिर्राज प्रसाद सोलंकी