खेरली कस्बे में गुटका की कालाबाजारी होने पर प्रशासन ने कार्यवाही कर एक गोदाम से करीब एक से डेढ लाख का गुटका किया जप्त
खेरली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) खेड़ली कस्बे के एक गुटखा तम्बाकू डीलर के गोदाम पर स्थानीय प्रशासन ने छापा मार कर करीब एक से डेढ लाख रुपए का गुटका बरामद किया गया है। लॉकडाउन के दौरान गुटखा तम्बाकू की कालाबाजारी से दाम जोरों पर बढ़ गए थे करीब 2 रुपये की एमआरपी में बिकने वाला गुटखा कालाबाजारी के कारण 5 रुपये तक बिकने लगा कालाबाजारी की सूचना पर कठूमर तहसीलदार गिरधारी लाल मीणा एवं नगर पालिका ईओ किंग पाल सिंह की संयुक्त कार्रवाई में गुटखा के एक डीलर के यहां छापा मारा गया।
जिसमें दौरान करीब एक से डेढ लाख रुपए के गुटखा जप्त किया गया। वही इसके अलावा प्रशासन द्वारा डीलर के अन्य ठिकानों पर भी छापे मारा गया लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला उधर छापामारी के दौरान जप्त किए गए गुटके को प्रशासन द्वारा खेड़ली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है और उसे जप्त किया गया।तथा गोदाम को सीज कर दिया गया।वही तम्बाकू की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर कालाबाजारी का गोरखधंधा करने वाले लोगों में खलबली मच गयी