बेखोफ आवाज अभियान के तहत प्रबुद्ध जन एवं पूर्व सरपंच और महिलाओं प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार ने समझाए सबके दायित्व
अलवर,राजस्थान
रामगढ़,:- प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार यौन उत्पीड़न बलात्कार मारपीट घरेलू हिंसा से निपटने के लिए राजस्थान पुलिस ने बेखौफ आवाज अभियान चला रखा है जिसके अंतर्गत आज रामगढ़ में हंस मैरिज होम में रामगढ़ के प्रबुद्ध जन पूर्व सरपंच आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह सदस्यों को प्रशिक्षु डीएसपी राजेंद्र कुमार ने समझाया कि हम सबका दायित्व है कि महिलाओं पर जहां भी अत्याचार हो रहा है चाहे वह घर में पति पत्नी को पीटा हो या पड़ोसी पड़ोसी पड़ोसन को उत्पीड़ित कराओ या कहीं बलात्कार या छेड़खानी की घटना सामने आती है तो इसकी सूचना तुरंत अलवर पुलिस को बेखौफ होकर सूचित करें
महिलाओं को भी समझाया कि यदि आपके साथ कहीं भी कोई अप्रिय घटना होने लगती है या संभावना होती है तो आप तुरंत टोल फ्री नंबर पर अपने मोबाइल से सूचित करें आपका फोन डिस्कनेक्ट होते के साथ में पुलिस को आप की लोकेशन के आधार पर जगह का पता चल जाएगा और पुलिस पुलिस तुरंत कार्यवाही कर अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी इसी तरह यदि बच्चों के साथ भी कहीं कोई उत्पीड़न होता है तो चाहे वह पिता द्वारा पड़ोसी द्वारा मारपीट की जा रही है तो भी बच्चा साधारण मोबाइल फोन से भी पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम पर मैसेज कर सकता है जिससे उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस तुरंत कार्यवाही करेगी।
रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने मौजूद सभी लोगों को रामगढ़ थाना पुलिस कंट्रोल रूम और एसपी ऑफिस के नंबरों सहित महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ टोल फ्री नंबर और बच्चों के लिए अलग से लागू किए गए टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। इस अवसर पर भूतपूर्व सरपंच नेमी चंद जैन, रामगढ़ के पूर्व सरपंच देवेंद्र दत्ता कृष्ण सैनी समाजसेवी, सोनू गोपालिया ,राजेश खंडेलवाल, ब्रजमोहन सैनी, सुमन शर्मा, चंदा देवी, हंसा देवी, कमला, शीला देवी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।