बयाना जयपुर रेल मार्ग पर अब 18 से दौडेगी ट्रेन,बयाना-जयपुर पैसेन्जर ट्रेन होगी शुरू
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,14 जनवरी। कोरोना संकट के चलते लम्बे समय से बन्द पडी कई ट्रेनो का अभी तक संचालन शुरू न होने से रेल यात्रियो सहित अन्य लोगो को भी आवागमन में काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। वहीं रेल्वे को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड रहा है।
रेल्वे अधिकारियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बयाना-जयपुर वाया हिण्डौन सवाई माधोपुर चलने वाली लोकल पैसेन्जर ट्रेन 18 जनवरी से फिर से चालू करने की तैयारी की गई है। रेल्वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 18 जनवरी से प्रति दिन प्रातः 6.20 बजे जयपुर से रवाना होकर सवाई माधोपुर व श्रीमहाराजी होते हुऐ दोपहर 12.30 बजे बयाना पहुंचेगी। और बयाना से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर जयपुर 8.30 बजे रात को पहुंचेगी। इस ट्रेन के यात्री किराये को लेकर अभी रेल्वे ने कोई स्पष्ट आदेश पारित नही किये है। गौरतलव रहे गत 12 जनवरी से पुनः शुरू की गई इस मार्ग पर चलने वाली बाद्रा से हरिद्वार (देहरादून एक्प्रेस) ट्रेन में यात्री किराया रिर्जवेशन किराये की दर से वसूल किया जा रहा है। और यात्रा के लिऐ पूर्व में ही आरक्षण कराया जाना अनिवार्य है।