बारिश का धीमा दौर जारी, ठंडी हवाओं के साथ मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से भी मिली राहत
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) जिले में क्षेत्र में अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के चलते शहर सहित इर्द-गिर्द ग्रामीण क्षेत्र में देर रात से ही से रिमझिम बरसात की झड़ी लगी रही। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली वैशाख माह में सावन का सा नजारा देखने को मिला। बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक बनी रही। बीते दिनों से पड़ रही गर्मी से भी राहत मिली। सुबह से ही तापमान में गिरावट आई।
तूफान ताऊते के असर के चलते मंगलवार को पूरे दिन सुबह से ही बादलों ने सूर्य को अपनी ओट में लिया हुआ था। इस कारण बादलों के छाए रहने से धूप नही निकल पाई ।शाम को बादल और घने हो गए, मगर तूफान और बारिश की स्थिति नहीं बनी। सोमवार से ही मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलती रही और मौसम में गर्मी से लोगों को राहत मिली। वही लॉकडाउन के दौरान अब बच्चे भी घरों में अपना झूला डाले हुए हैं और सावन के नजारे जैसा मौसम बना तो यह झूले का आनंद ले रहे हैं।जिले सहित उपखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में रिमझिम का दौर समाचार लिखने तक जारी है।