ताऊ -ते तूफान को लेकर अलर्ट एसडीएम ने ली बैठक
ताऊ ते के तूफान का जिले सहित कामां- बृजधरा क्षेत्र में दिखाई दे रहा असर,रातभर से चल रहा है बारिश का दौर,कल सुबह से लगातार चल रहा रुक रुक कर चल रहा बारिश का दौर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासन को रखा है एलर्ट मोड़ पर।
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) ताऊ-ते तूफान को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है इसी को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने ब्लॉक के अधिकारियों की बैठक लेकर ताऊ-ते तूफान से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां व निर्देश दिए|
एसडीएम विनोद मीणा ने बताया कि ताऊ-त्ते तूफान को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है इसी के अंतर्गत कामा क्षेत्र में भी तूफान के संभावित खतरे को देखते हुए अधिकारियों की बैठक लेकर तूफान से निपटने के बारे में चर्चा की गई है और तैयारियां कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है| तूफान के चलते अस्पतालो में बिजली बंद नहीं हो कोरोना के मरीजों सहित अन्य मरीजों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलती रहे इसके लिए जनरेटर की व्यवस्थाएं की गई हैं तूफान के दौरान सड़कों पर टूटे पेड़ों को हटाने के लिए जेसीबी मशीनो को तैनात किया गया है तूफान के कारण यदि पेयजल व्यवस्था बाधित होती है तो समाधान के लिए पानी के टैंकरों की भी व्यवस्था की गई है लोगों सभी घरों में रहने व घरों के इनवर्टर यहां तक कि टॉर्च आदि को भी चार्ज करके रखने की अपील की गई एसडीएम ने चर्चा के दौरान अधिकारियों से कहा कि लोगों को अवगत कराएं कि 20 मई तक जिले में तूफान का प्रभाव रहेगा मकानों के बाहर लगे टीन टप्परों को कस कर बांध लें पशुओं को बाहर खुले में ना बांधकर पक्के मकानों में बांधे| बैठक में तहसीलदार चतरमल मीणा, विकास अधिकारी केके जैमन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे|