मकान मालिक की बेटी से शादी करने के लिए बना फर्जी आई. ए. एस
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भरतपुर- भरतपुर में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने मकान मालिक को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बन उसकी बेटी के साथ शादी के मंसूबे बांध रहा था। आरोपी युवक पर अपने मकान मालिक से करीब पौने तीन लाख की नकदी हड़प लेने का भी आरोप है। गौरतलब है कि फर्जी आईएएस अधिकारी का चोला पहने धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके में खेमरी गांव के रहने बाले 27 वर्षीय सुरजीत सिंह को 13 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के एक कार्यक्रम में जाटव समाज के नेता राजकुमार पप्पा द्वारा जिला कलेक्टर आलोक रंजन के हाथों सम्मानित भी करवाया गया था। बताया गया कि सुरजीत नामक यह फर्जी आईएएस युवक पिछले कुछ समय से शहर के एक मकान में किराए पर रह रहा था। करीब 2 हफ्ते पहले उसने मकान मालिक को उसके भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने व कलेक्टर बन जाने की जानकारी दे उसकी बेटी से शादी करने की इच्छा जाहिर की तो मकान मालिक ने उससे सलेक्शन के कागजात दिखाने को कहा। लेकिन कोई स्पष्ट जबाब नहीं मिलने पर गहराये शक के बाद मकान मालिक ने सुरजीत के गांव में पता करवाया तो पता चला कि सुरजीत की कहानी झूठी है और वह फर्जी है। युवक की कलई खुलने और मकान मालिक की तरफ से मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मकान मालिक के घर से ही इस फर्जी युवक को गिरफ्तार कर लिया। मकान मालिक ने बताया कि आरोपी ने चयन होने के बात कहकर उससे 2 लाख 75 हजार रुपए भी हड़प लिए। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।