अज्ञात वृद्ध ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती के लिए डीग सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, पूंछरी सीएचसी का है मामला
डीग/भरतपुर/पदम जैन
डीग- 25. नवंबर डीग यहां एक अज्ञात वृद्ध ने उप खंड की सीएचसी पूंछरी पर मंगलवार की देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके शव की शिनाख्त बुधवार को समाचार भेज आने तक नहीं हो पाई थी ।
मंगलवार की देर से आए इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो जाने पर इसकी सूचना सीएचसी स्टाफ ने पुलिस चौकी पूंछरी पर दी जिस पर पुलिस चौकी पूंछरी द्वारा अज्ञात वृद्ध की मौत होने की सूचना डीग थानाधिकारी को दिए जाने पर थानाधिकारी हवा सिंह ने सायं कालीन गश्त कर रही पुलिस पार्टी को पूछरी सीएचसी से अज्ञात शव को लाकर डीग सीएचसी की मोर्चरी में रखवाने के निर्देश दिए।
थाने के हेड कांस्टेबल मान सिंह ने बताया कि थानाधिकारी हवा सिंह के निर्देश पर वह मय जाब्ता के सीएचसी पूंछरी पहुंचा। जहां सीएचसी स्टाफ से जानकारी करने पर पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति मंगलवार की शाम उक्त वृद्ध को बीमारी की हालत में अस्पताल के गेट पर छोड़ गया था जिस पर उन्होंने उक्त वृद्ध का उपचार शुरू कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अज्ञात वृद्ध की लाश को शिनाख्ती के लिए डीग अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है मृतक वृद्ध की उम्र लगभग 65 से 70 साल के बीच होगी और उसने पीला आधी बाह का कुर्ता पहन रखा है।