देवोत्थान एकादशी के असूज सावे पर रही भीडभाड
बयाना/भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 25 नवम्वर। देवोत्थान एकादशी के असूज सावे के अवसर पर बुधवार को कस्बे के बाजारों व बस स्टैंड एवं शादी विवाह समारोह वाले परिवारों सहित विभिन्न मैरिज होमों में बारातियों व अन्य लोगों की गहमा गहमी और भीडभाड बनी रही। इस दिन शादी विवाह समारोहों में आने जाने के लिए सडकों पर दिनभर विभिन्न मोटर वाहनों व कार जीपों एवं दुपहिया वाहनों की रेलमपेल होती रही। जिससे कई बार विभिन्न सडक मार्गों सहित कस्बे के पंचायत समिती चैराहे , गांधीचैक चैराहें, कुंडा तिराहे सहित अन्य स्थानों पर भी बार बार यातायात जाम होता रहा। पुलिस को भी कई बार जाम खुलवाने के लिए दौड लगानी पडी थी। एकादशी के असूज सावे की भीडभाड व कोविड संक्रमण को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कोविड 19 गाइड लाइन की पालना के लिए विशेष निर्देश जारी करते हुए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न विभागों के अधिकारीयों कर्मचारीयों की अलग अलग टीमें गठित कर निगरानी के लिए भेजी गई। जारी निर्देशों के अनुसार इस दौरान मास्क नही लगाने पर 500 रूप्ए का जुर्माना व शादी विवाह समारोह में गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 25 हजार रूप्ए तक का जुर्माना मौके पर ही वसूल करने के निर्देश दिए गए थे। सावों के इस सीजन मंे आज भी बाजारों में दिनभर खरीददार ग्राहकों व शादीयों में शामिल होने जाने वाले लोगों की भीडभाड बनी रही थी। वहीं किराए पर अवैध टैक्सीयां चलाने वाले लोगों ने बारातीयों व शादी वाले परिवारों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके मनमाने किराए के रूप में वसूली की। बसों में भी भारी भीडभाड के चलते कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उडती देखी गई। जिनके विरूद्ध कार्रवाही करने के लिए किसी का ध्यान नही जा सका।