नामांकन फार्म जमा कराने को दिनभर रही भीडभाड
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 25 नवम्वर। बयाना में नगरपालिका के वार्ड सदस्य पद हेतु आगामी 11 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए बुधवार को तीसरे दिन भी यहां के निर्वाचन कार्यालय में नामांकन भरने वाले प्रत्याशीयों की सबसे ज्यादा भीड लगी रही। जिससे वहां लघुमेले जैसा दृश्य बन गया। कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर वहां विशेष हिदायत बरती गई और कार्यालय परिसर में जांच व सेनेटाइजिंग के बाद ही प्रत्याशीयों को प्रवेश दिया जा सका। फालतू लोगों की रोकथाम के लिए मुख्य गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए। बुधवार को तीसरे दिन कई महिला प्रत्याशीयों ने भी अपने परिजनों व प्रस्तावक समर्थकों के साथ पहुंचकर निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण पदाधिकारी सुनील आर्य के समक्ष अपने नामांकन पत्र जमा कराए।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को विभिन्न वार्डों से कुल 121 नामांकन पत्र जमा कराए। अब तक तीन दिनों में कुल 143 नामांकन पत्र जमा कराए जा चुके है। कस्बे के 35 वार्डों के पालिका सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्र 27 नवम्बर तक जमा कराए जा सकेंगे। अब तक जमा हुए नामांकन पत्रों में सर्वाधिक संख्या निर्दलीय प्रत्याशीयों की है। जिससे राजनैतिक दलों के कर्ता धर्ता बने लोगों में काफी हलचल का माहौल है। बागी प्रत्याशीयों के नामांकन व सरगर्मी से भी चुनावी बेचेनी बढ गई है।