बीमार बीएसएफ जवान ने उपचार के दौरान तोडा दम
भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी
बयाना (18 नवम्वर) उपखंड के गांव बैरखो निवासी बीएसएफ के जवान जीतेन्द्र जाटव ने त्रिपुरा में उपचार के दौरान दम तोड दिया। 28 वर्षीय यह जवान करीब 9 वर्ष पूर्व देश की रक्षा के जज्बे को लेकर सीमा सुरक्षा बल में भर्ती हुआ था। जो कुछ दिनों पूर्व ड्यूटी के दौरान बीमार हुआ बताया जिसने मंगलवार को त्रिपुरा में उपचार के दौरान दम तोड दिया। जवान के निधन की सूचना मंगलवार देर रात्रि को परिजनों को दूरभाष से मिली थी। इस सूचना से पूरे गाव में शोक छाया है वहीं जवान की मां व पत्नी बेसुध हो गई है। परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है।इस जवान का विवाह पांच वर्ष पूर्व करौली जिले के सूरौठ थाना क्षेत्र के गांव सोमला निवासी रेखा कुमारी के साथ हुआ था। जिसके चार साल का पुत्र दिवेश कुमार है।मृतक जवान के भाई कुंवरसिंह ने बताया है कि उसका भाई गत अगस्त माह में ही कुछ दिनों की छुट्टी पर आया था और छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर वापस जाते समय जल्द ही सभी से मिलने वापस आने का वादा करके गया था। किन्तु किसी को ऐसा क्या पता था कि वह अब लौटकर वापस नही आएगा। बताया गया है जवान का शव गुरूवार को विशेष वाहन से उसके गांव पहुंचेगा। जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।