जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायंरिग, एक घायल को किया रैफर

Sep 2, 2020 - 01:01
 0
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में फायंरिग, एक घायल को किया रैफर

बयाना भरतपुर

बयाना 01 सितम्बर। बयाना पुलिस वृत क्षेत्र के थाना गढीबाजना के गांव थानाडांग में मंगलवार तडके जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चल रही आपसी कहासुनी ने ऐसा तूल पकडा की देखते देखते दोनों पक्षों में लाठीभाटा जंग व फायरिंग हो गई। इस दौरान अवैध हथियारों का भी खुला प्रदर्षन हुआ बताया। इस घटना से पहले इन दोनों पक्षों में सोमवार को यहां के कचहरी परिसर में भी आपस में काफी विवाद हुआ बताया। यह विवाद इस दिन एक जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर हुआ बताया।

फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहूंची गांव में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात की गई है। सूचना पा कर पुलिस उपाधीक्षक खींवसिंह राठौर भी मौके पर पहूंचे और घटना की जानकारी ली तथा घटना स्थल का मुआयना किया।  गौरतलव रहे पांच दिन पूर्व भी पास के गांव खेरीडांग में भी दो पक्षों में इसीप्रकार फायरिंग हो गई थी। जिसमें दो जने घायल हो गए थंे। जिनमें से एक जने ने सोमवार को जयपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी वारदातों को लेकर तरह तरह की आंषकाऐं व चर्चाऐं होने लगी है। पुलिस के अनुसार फायरिंग में गांव थाना डांग निवासी समंदर पुत्र बन्नी गुर्जर घायल हुआ है। जिसे बयाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद के अनुसार घायल के पर्चा बयान लेकर आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow