न्यायालय में इस्तगासा पेश कर महिला ने चिकित्सक़ के खिलाफ लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
डीग के रेफरल चिकित्सालय का है मामला न्यायालय में इस्तगासा पेश कर महिला ने चिकित्सक़ के खिलाफ लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोप
डीग भरतपुर
डीग- 22 जुलाई डीग कस्बे के मोहन स्वरूप मोनी रेफरल चिकित्सालय में एक चिकित्सक द्वारा एक रोगी महिला से कथित रूप अभद्रता किए जाने का एक मामला सामने आया है जिसको लेकर पीड़ित महिला ने न्यायालय में इस्तगासा के जरिए उक्त चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। डीग कस्बे के बंधा रोड निवासी पीड़िता अंजना शर्मा ने न्यायालय में प्रस्तुत इस्तगासा में बताया कि 18 जुलाई को रात्रि करीब 11:30 बजे तबीयत खराब होने पर मैं अपने बेटे व मकान मालिक के लड़के के साथ सरकारी अस्पताल में दिखाने आई जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉअनुपम शर्मा ने मुझे भर्ती कर लिया लेकिन मुझे दवाई आदि नहीं दी गई। इसी बीच बाहर हल्ला हेल की आवाज सुनकर मैं बाहर आई तो डॉक्टर और अन्य कर्मचारी मेरे साथ आए लड़के से झगड़ा कर रहे थे उसी समय मैंने डॉ के पैर पकड़ कर हाथ जोड़े और इलाज करने की गुहार लगाई लेकिन डॉ ने मुझे कमरे से बाहर धक्का दे दिया जिस पर मैं शहर पुलिस चौकी पहुंची जहां डॉक्टर द्वारा किए गए व्यवहार के बारे में शिकायत की तत्पश्चात पुलिस चौकी से दो पुलिसकर्मी मेरे साथ अस्पताल आए और मुझे भर्ती कराकर इलाज शुरू कराया गया। पुलिस के चले जाने के बाद उक्त डॉक्टर ने मुझसे पुनः दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि पुलिस को बुलाकर तुमने हमारा क्या बिगाड लिया आप बेहतर इसी में है तुम यहां से चली जाओ वरना तुम्हारे साथ और बुरा हो जाएगा। उक्त महिला का कहना है कि वह 19 जुलाई डॉक्टर अनुपम शर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर डीग थाना कोतवाली गई जहां पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तत्पश्चात मैंने न्यायालय में डॉक्टर के खिलाफ इस्तगासा पेश कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले को लेकर डॉ अनुपम शर्मा का कहना है कि उक्त महिला कुछ लड़कों के साथ अस्पताल दिखाने आई थी तत्पश्चात मैंने महिला को उपचार देते हुए भर्ती कर लिया। कुछ देर बाद महिला के साथ आए लड़के पुनः अस्पताल आए और मेरे व मेरे स्टाफ के साथ अभद्रता की । उक्त महिला द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार व तथ्यहीन है। मैंने महिला के साथ कोई भी अभद्रता नहीं की।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट