गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्राई डे के बाद भी जमकर बिकी शराब
बयाना(भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) गणतंत्र दिवस के अववर पर सरकार की ओर से शराब की बिक्री पर रोक लगाने व ड्राईडे घोषित किये जाने के बाबजूद भी शराब ठेका संचालको व अवैध शराब कारोबारियो की ओर से शराब की खुले आम बिक्री की गई। और मौके का फायदा उठाते हुऐ सुरा प्रेमीयो से मनमाने रेट भी वसूले। ग्रामीणो ने बताया कि कलसाडा,खरैरी,बागरैन व थानाडांग,दहगांवा,दमदमा,ईमलिया आदि गांवो में शराब की खुलेआम बिक्री हुई। इसी प्रकार कस्बे में भी कई जगह शराब बिकती देखी गई। गांव कलसाडा के ग्रामीणो का आरोप है कि पुलिस चैकी पर शिकायत के बाबजूद भी सरकार के नियम आदेशो की विपरीत शराब बेच रहे लोगो के विरूद्व कार्रवाही नही की जा सकी। इसके अलावा उच्चैन कस्बे मे भी ेें शराब बिकती देखी गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची जिसे देखकर ठेका संचालक भाग खडा हुआ। पुलिस ने इस मामले में आबकारी विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने को कहा है।