अभिभाषक संघ के चार पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित, अब अध्यक्ष पद के लिऐ संघर्ष चुनाव 2 फरवरी को
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के अभिभाषक सघ के बार्षिक चुनाव के लिऐ नामांकन के अन्तिम दिन गुरूवार को संघ के उपाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव पद के लिऐ केवल एक एक ही अभिभाषक प्रत्याशी की ओर से नामांकन पत्र दाखिल कराये जाने के कारण इन चारो पदो पर निर्विरोध निर्वाचन घोषित किया गया है। जबकि अध्यक्ष पद के लिऐ अन्तिम समय तक पांच प्रत्याशीयो की ओर से नामांकन जमा कराये जाने से अब अध्यक्ष पद को लेकर संघर्ष की स्थिति बन गई है। हालांकि अभी नाम वापिसी शुक्रबार को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है। नाम वापिसी के बाद ही अध्यक्ष पद को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी बुद्विराम सिंगोर के अनुसार संघ के उपाध्यक्ष पद पर पप्पूराम धाकड,पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर राकेश सैन एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश धाकड एवं सचिव पद पर चन्द्रशेखर शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियो का अन्य अधिवक्ताओ ने फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत सम्मान किया। निर्वाचन अधिकारी सिंगोर के अनुसार अध्यक्ष पद के लिऐ नीरज उपाध्याय, ओमप्रकाश तिवारी, मनोज कुम्भंज, उमेशचंदशर्मा, देवकीनन्दनशर्मा एडवोकेट की ओर से नामांकन पत्र जमा कराये गऐ है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिऐ मतदान आगामी 02 फरवरी को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक संघ के मतदान केन्द्र में होगा। जिसके लिऐ सभी व्यवस्थाऐ दुरूस्त कर ली गई है।