कृषि कानून के विरोध में किसान संवाद कार्यक्रम में आएंगे महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश तथा सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा
किसान विरोधी बिल पास किए जाने के विरोध में खेडली में होगी बैठक , बैठक में किसानों को राजस्थान सरकार के मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश तथा सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा संबोधित करेंगे
कठूमर/अलवर/ दिनेश लेखी
कठूमर कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों की आवाज़ को और अधिक बुलंद करने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्येक जिले में दिनांक 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विधानसभावार किसान संवाद कार्यक्रम "जय जवान जय किसान" नारे के साथ आयोजित करेगी। इस अभियान में राज्य सरकार के माननीय मंत्रीगण एवं किसान हस्ताक्षर अभियान से जुड़े प्रभारीगण किसानों से संवाद स्थापित करेंगे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस कमेटी कठूमर के अध्यक्ष शिब्बो गुर्जर बराडा ने बताया कि कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने दूरभाष से सूचना दी कि खेड़ली बाई पास रोड पर स्थित कृष्णा मैरिज होम खेडली में 29 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं एवं किसानों को केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल पास किए जाने के विरोध में तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को लेकर राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश तथा सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा संबोधित करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा करेंगे बैठक में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं उपस्थित रहेंगे।